IND vs NZ : रायपुर के पहले इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया, दर्शकों का पैसा वसूल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। यह रायपुर के लिए ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतराष्ट्रीय मैच खेला गया था जिसमें भारत की टीम ने जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया है। स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से जुटे दर्शकों का पूरा पैसा वसूल हो गया।

IMG 20230121 WA0019

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 108 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, वाशिंगटन सुन्दर ने 2 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट झटके हैं। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन गलिप्स ने 36, मिचेल ब्रेसवेल ने 23 और मिचेल सेंटनर ने 27 बनाए हैं, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।