नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अवि बरोट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 29 साल के अवि सौराष्ट्र की तरफ से खेलते थे। उनके निधन की जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दी। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अवि ने शानदार शतक भी जड़ा था। इसके अलावा अवि बरोट 2019-20 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सौराष्ट्र की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे।
अवि बरोट दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज थे। कभी-कभार वह ऑफ्र बेक गेंदबाजी भी कर लिया करते थे उन्होंने अपने करियर में 38 फर्स्ट क्लास मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू T20 मैच खेले। बरोट ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में एक शतक और नौ अर्धशतक की बदौलत 1547 रन बनाए थे। जबकि लिस्ट ए मुकाबलों में 8 अर्धशतकों की बदौलत 1030 रन जड़ा था। बरोट टी20 क्रिकेट के विस्फोटक खिलाड़ी थी। उन्होंने घरेलू T20 में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 717 रन बनाए थे. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 146 और औसत करीब 38 का था।
सौराष्ट्र ने जब 2019-20 सीजन में बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था, तो अवि बरोट उसका हिस्सा थे। इसके अलावा बरोट दो बार रणजी ट्रॉफी फाइनल भी खेल चुके हैं। सौराष्ट्र को 2015-16 में विदर्भ जबकि 2018-19 में विदर्भ ने फाइनल में मात दी थी। दोनों बार अवि इस टीम का हिस्सा थे।
गुजरात की तरफ से 2010-11 में कूच बिहार ट्रॉफी में चार शतक और तीन अर्धशतक लगाने के बाद बरोट को बीसीसीआई द्वारा अंडर19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला था। 2020-21 की सीजन में बरोट ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक ट्ऱॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से हिस्सा लिया। गोवा के खिलाफ उन्होंने टी20 क्रिकेट का इकलौता शतक भी जड़ा। इस मुकाबले में बरोट ने सिर्फ 53 गेंदों पर ही 122 रन जड़ दिए थे, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे।