पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
हार्दिक की जगह ईशान किशन फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरे।
— pant shirt fc (@pant_fc) October 24, 2021
बता दें कि हार्दिक लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। इस मुकाबले से पहले उन्होंने कमेंटेटर दीप दासगुप्ता से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि वह या तो प्लेऑफ या करो या मरो वाले मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।
बाबर आजम औऱ मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (24 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी भारत को 10 विकेट से हरा दिया। 29 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, इससे पहले वनडे वर्ल्ड में सात बार और टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। 1992 वनडे वर्ल्ड कप में से शुरू हुए भारत के जीत के सिलसिले को पाकिस्तान ने आखिरकार खत्म कर दिया।
पहली बार भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से हारी है और पहली बार पाकिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में 10 विकेट से कोई मुकाबला जीती है।