
अम्बिकापुर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 26 से 28 जुलाई तक आयोजित 14वीं सेंट्रल जोन नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में सरगुजा के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
छत्तीसगढ़ की टीम में सरगुजा से तीन होनहार खिलाड़ी शामिल थे। बालक वर्ग से आयुष्मान यादव और बालिका वर्ग से माही मंसूरी व शबनम नाज। माही और शबनम दोनों शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर की छात्राएं हैं, जो लगातार जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का खेल के प्रति समर्पण और मेहनत ही छत्तीसगढ़ की सफलता की बड़ी वजह रही। सरगुजा से शामिल खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि पर नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी. सिंह, निशांत सिंह गोल्डी, हिमांशु जायसवाल और खुशबु गुप्ता सहित सरगुजा जिला नेटबॉल संघ, जिला बास्केटबॉल संघ और शासकीय कन्या विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।