स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए.. आख़री T-20 मैच में मेहमान टीम बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर तीन मैचों की T-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस धमाकेदार जीत से भारत ने बांग्लादेश को सबक सिखाया और बताया कि क्यों टीम इंडिया उनसे बेस्ट टीम है.
बता दें कि जब दोनों देशों के बीच यह T-20 सीरीज शुरू हुई थी.. तो उसके पहले ही मैच में बांग्लादेश ने भारत को दिल्ली में 7 विकेट से हरा दिया था. तब बांग्लादेश ने भारत को पहली बार किसी T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया था.
इसके बाद दूसरे टी-20 में भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी और फिर आख़री T-20 मैच में भी भारत ने मेहमान टीम को पटखनी देकर सीरीज अपने नाम कर ली, नहीं तो टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों सीरीज हार की शर्मिंदगी झेलनी पड़ती.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में 144 रन ही बनाए.