29 साल की उम्र में इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट को अलविदा कहा, परिवार समेत छोड़ेंगे देश

स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका के ऑलराउंडर शेहान जयसूर्या ने शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद वह श्रीलंका की तरफ से कभी नहीं क्रिकेट खेलेंगे. अब उन्होंने अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने एक आधिकारिक बयान जारी इसकी जानकारी दी है.

एसएलसी ने अपने बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित कर दिया है कि अब वो घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.’ श्रीलंका क्रिकेट ने यह भी बताया कि जयसूर्या ने अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसने के इरादे से यह फैसला किया है.

29 साल के जयसूर्या ने वनडे और टी-20 प्रारूपों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है. बता दें कि जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 12 वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वनडे में उन्होंने 195 रन बनाए जबकि टी-20 में उनके बल्ले से 241 रन निकले.