मैच फिक्सिंग के आरोप में 2 बड़े क्रिकेटर्स गिरफ्तार.. RCB टीम का रह चुके हैं हिस्सा!

नई दिल्ली. कर्नाटक प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. एक टीम मालिक, कोच और बल्लेबाज को पहले ही बेंगलुरु पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है..और आज दो और बड़े नाम सामने आए है. जिसने भारतीय क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है.. पुलिस ने फिक्सिंग मामले में दो और क्रिकेटर्स को गिरफ्तार किया है.. जो पहले कोहली की RCB टीम का हिस्सा रह चुके हैं..

इस बार पुलिस ने सी गौतम और अबरार काजी को गिरफ़्तार किया है.. जो RCB टीम का हिस्सा रह चुके हैं.. गौतम मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहें है..दोनों खिलाड़ियों के ऊपर KPL के इस सीजन के खिताबी मैच में स्लो बल्लेबाजी के लिए 20 लाख रुपये लेने का आरोप लगा है..