अजूबा: भारत के गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले की कर ली बराबरी

Cricket Desk: भारत के एक गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है. इस भारतीय गेंदबाज ने पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले जैसे महान क्रिकेटर की बराबरी कर ली है. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे गेंदबाज और रणजी ट्रॉफी में तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं.

भारत के गेंदबाज ने रच दिया इतिहास

हरियाणा के अंशुल कंबोज ने लाहली में केरल के शॉन रोजर को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. रणजी ट्रॉफी में इससे पहले बंगाल के प्रेमंगसु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरमिन (1985-86) पारी में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुभाष गुप्ते (1954-55), अनिल कुंबले (1998-99)और देबाशीष मोहंती (2000-01) पारी में 10 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह 39 साल में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

अनिल कुंबले की कर ली बराबरी

23 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने लाहली के मैदान पर रणजी ट्रॉफी के मैच में केरल की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया. अंशुल कंबोज ने 49 रन देकर 10 विकेट झटके, जिससे केरल की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई. अंशुल कंबोज से पहले बंगाल के प्रेमंगसु चटर्जी (10/20) ने 1956-57 में असम के खिलाफ और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) ने 1985-86 में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की थी. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज और रणजी ट्रॉफी में तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं. 10 विकेट लेने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती हैं. अंशुल कंबोज अब अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज के क्लब में शामिल हो चुके हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

10/20 – प्रेमांसु चटर्जी – बंगाल बनाम असम (1956-57)

10/46 – देबासिस मोहंती – पूर्वी क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र (2000-01)

10/49 – अंशुल कंबोज – हरियाणा बनाम केरल (2024-25)

10/74 – अनिल कुंबले – भारत बनाम पाकिस्तान (1999)

10/78 – प्रदीप सुंदरम – राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)

10/78 – सुभाष गुप्ते – बॉम्बे बनाम पाकिस्तान कम्बाइन्ड सर्विसेस और बहावलपुर XI (1954-55)

रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड्स

10/20 – प्रेमांशु चटर्जी – बंगाल बनाम असम (1956-57)

10/49 – अंशुल कंबोज – हरियाणा बनाम केरल (2024-25)

10/78 – प्रदीप सुंदरम – राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)