Abhishek Sharma Records: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया केवल एक ही मैच हारी और बाकी सभी 4 मैच जीतने में कामयाब रही। सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे एक ही मैच में कई बड़े कीर्तिमान एक झटके में ध्वस्त कर दिए। पांचवें मैच में अभिषेक शर्मा का ऐसा तूफान आया कि इंग्लैंड का एक भी गेंदबाज इससे बच नहीं पाया। चलिए जरा एक नजर डालते हैं कि अभिषेक शर्मा ने इस एक ही मैच में कितने कीर्तिमान अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने अभिषेक
अभिषेक शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 135 रनों की पारी खेली। इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था। शुभमन गिल ने साल 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 बॉल पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल से गेंदें भी कम खेलीं और रन भी ज्यादा बनाए। अभिषेक शर्मा ने अपने 135 रन बनाने के लिए केवल 54 ही बॉलों का सामना किया है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बाद रुतुराज गायकवाड और विराट कोहली का नंबर आता है। गायकवाड ने साल 2022 में नाबाद 123 और विराट कोहली ने साल 2024 में बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 121 रनों की पारी खेली थी।
अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए लगाया दूसरा सबसे तेज शतक
टी20 इंटरनेशनल में अब फुल मैंबर टीमों के बीच मुकाबले की बात की जाए तो अभिषेक सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में केवल 35 बॉल पर शतक लगाने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद रोहित शर्मा का नाम आता है। उन्होंने साल 2017 में ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेली थी। अब अभिषेक शर्मा ने केवल 37 बॉल पर शतक लगाकर तीसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने जॉनसल चार्ल्स का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 39 बॉल पर शतक लगाया था। वे भारत के लिए ऐसा करने वाली दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में लगाए सबसे ज्यादा सिक्स
अभिषेक शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 13 छक्के जड़ने का काम किया है। अब वे टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का कीर्तिमान ध्वस्त किया है। रोहित शर्मा ने जब साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था, तब अपनी पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे। अब अभिषेक के 13 सिक्स हो गए हैं और न केवल रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बल्कि अच्छे खासे अंतर से उन पर लीड भी बना ली है। इतना ही नहीं अभी अभिषेक शर्मा के साथ खेल रहे संजू सैमसन और तिलक वर्मा भी अब उनके पीछे हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें –
Weather Update Today: आज से बदल गया मौसम, इन राज्यों में कब होगी झमाझम बारिश? जारी हुआ अलर्ट
‘नक्सलमुक्त’ बना देश का यह राज्य, आखिरी नक्सली ने भी किया सरेंडर