स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए 16 अगस्त को इंटरव्यू होगा. BCCI से जुड़े एक सूत्र ने बताते हुए कहा है कि जिन प्रतिभागियों का इंटरव्यू होना है उनकी संख्या मात्र 6 है, जो मुख्य कोच बनने की रेस में बने हुए हैं.
इन सभी का इंटरव्यू एक दिन में ही हो जाएगा. कुछ कागजी काम अभी भी बचे हुए हैं जिसे सीएसी को इंटरव्यू के पहले पूरा करने हैं. अब ये प्रक्रिया 15 अगस्त से पहले नहीं होगी. बता दें कि इससे पहले कोच पद के इंटरव्यू 13-14 तारीख तक होने की आशंका थी लेकिन अब इसके लिए 16 तारीख तय की गई है.
माैजूदा समय में रवि शास्त्री टीम के कोच बने हुए हैं. हालांकि विश्व कप दाैरान उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका था लेकिन विंडीज दाैरे को देखते हुए उनका कार्यकाल 45 दिन के लिए बढ़ा दिया गया. अब विंडीज दाैरे के समाप्त होती ही उनका शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. कोच पद के लिए इंटरव्यू दाैरान 6 दिग्गजों में जंग रहेगी. हालांकि शास्त्री के फिर से कोच बनने की उम्मीद है लेकिन उन्हें 5 अन्य दावेदारों से चुनाैती मिलेगी.