कोहली के फार्म से हैरान माइक हसी, बोले- सचिन को छो़ड़ सकते हैं पीछे
Parasnath Singh
Published: May 19, 2016 | Updated: August 31, 2019 1 min read
विराट कोहली के वर्तमान फार्म से हैरान आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि यह कलात्मक क्रिकेटर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियों की बराबरी करने या उनसे आगे निकलने की तरफ बढ़ रहा है।
हसी ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘तेंदुलकर का सबसे मजबूत पक्ष लंबे समय तक खेलते रहना और यदि कोहली फिट रहता है तो वह एक खिलाड़ी के रूप में तेंदुलकर की बराबरी कर सकता है।’
कोहली इस समय बेहतरीन फार्म में है और अभी आईपीएल में उन्होंने धूम मचा रखी है। उन्होंने आईपीएल के वर्तमान सत्र में चार शतक लगा लिये हैं। हसी ने कहा, ‘उसने खुद को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में ढाल दिया है। एबी डिविलियर्स और स्टीव स्मिथ उसके समकालीन हैं। ये तीनों अब उस स्थिति में हैं जहां वे अंदर और बाहर से अपने खेल का अच्छी तरह से समझते हैं और उसके अनुसार ही चलते हैं और इससे वे सफल रहे हैं। मुझे इन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता है।’