रायपुर. भारतीय कबड्डी ने इस वर्ष इतिहास रचते हुए पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित विश्व कबड्डी चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत में छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी का प्रदर्शन सबसे चमकदार रहा. अपनी दमदार फिटनेस, सटीक रणनीति और लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने न सिर्फ टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बल्कि जीत की नींव भी रखी. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर संजू देवी को “मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर” के सम्मान से नवाज़ा गया, जो छत्तीसगढ़ और भारत दोनों के लिए गर्व की उपलब्धि है.
खिताब जीतने के बाद जब संजू देवी रायपुर पहुंचीं तो एयरपोर्ट सम्मान समारोह में उत्साह देखने लायक था. राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर और छत्तीसगढ़ कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत बघेल समेत कबड्डी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं स्वागत के लिए मौजूद रहे. संजू देवी के स्वागत के बाद मीडिया से मुलाक़ात हुई और उसके बाद वह सम्मान के अगले महत्वपूर्ण चरण की ओर बढ़ीं. यह मुलाक़ात संभव हुई विश्व विजय सिंह तोमर की पहल पर, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रयास कर संजू देवी की उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के खेल मंत्री अरुण साव से मुलाकात सुनिश्चित कराई. खेल जगत में यह बात विशेष रूप से चर्चा में रही कि खिलाड़ियों के सम्मान और हितों के लिए श्री तोमर की सक्रिय भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही.

नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संजू देवी को विश्व कप जीतने और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बनने पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि संजू ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. उनका अनुशासन, समर्पण और खेल के प्रति जुनून युवाओं के लिए प्रेरणा है. राज्य सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें भरपूर सहयोग देती रहेगी.
इस दौरान युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने संजू देवी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सरकार से मांग रखी कि पिछली सरकारों की तर्ज पर संजू को डीएसपी पद पर नियुक्त किया जाए, ताकि युवा खिलाड़ियों को यह संदेश मिले कि उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान हमेशा सुनिश्चित है.
छत्तीसगढ़ की खेल दुनिया में संजू देवी की यह उपलब्धि नए अध्याय की शुरुआत है, और वह दिन दूर नहीं जब राज्य की और भी बेटियां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमकती दिखेंगी खिलाड़ियों को सम्मान दिलाने, अवसर उपलब्ध कराने और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में विश्व विजय सिंह तोमर जैसे सक्रिय खेलहितैषियों की भूमिका खेल जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें –
आज का राशिफल: इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत, अधूरे काम होंगे पूरे; जानिए 12 राशियों का आज का भविष्य
