स्पोर्ट्स डेस्क. इन दिनों यूरोप में खेली जा रही यूरोपीय क्रिकेट लीग ECL में क्रिकेट का सबसे छोटे प्रारूप T10 में एक बल्लेबाज ने महज 28 गेंदों में ही शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. इस शतकीय पारी के दौरान बल्लेबाज ने 14 छक्के भी जड़े. यह पारी अहमद नबी के बल्ले से निकली है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. लीग टूर्नामेंट के दौरान क्लज क्रिकेट क्लब और डरेक्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें ड्रेग्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज नबी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिस गेल, आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों की याद दिला दी…
नबी ने 28 गेंदों में शतक जड़ा, जो इस टूर्नामेंट का पहला शतक बना. मैच के निर्धारित 10 ओवरों में से आधे ओवर ही उन्होंने ही खेले और 30 बॉल की अपनी पारी में नाबाद 105 रन बनाए…
उनकी इस पारी के दौरान दो बार ऐसे मौके भी आए, जब उन्होंने दो बार लगातार 4-4 सिक्स जड़े. नबी की बैटिंग का क्लज क्रिकेट क्लब के पास कोई जवाब नहीं था और उसकी टीम 10 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 69 रन ही बना सकी. बता दें कि अहमद नबी की शतकीय पारी के दम पर क्लज क्रिकेट क्लब के खिलाफ ड्रेक्स क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. इसके जवाब में क्लज क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 69 रन बना सकी और इस मैच को 95 रनों के बड़े अंतर से हार गई…