
जांजगीर-चांपा। कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के अवसर पर ग्राम महंत स्थित सिद्ध शक्ति पीठ चंडी दाई तीर्थधाम में श्रद्धा और भक्ति के साथ जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता मिरी, उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला की अध्यक्ष रेखा देवगढ़वाल, जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर, जनपद सदस्य आरती तिवारी, ग्राम महंत के वरिष्ठजन, महिला व युवा प्रतिनिधि, सेमरा सरपंच शिवेंद्र सिंह और तेंदुवा सरपंच अरविंद सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
समारोह में बाल गोपाल और राधा रानी की झांकियां सजाई गईं, मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने दर्शकों को रोमांचित किया और महाआरती व छप्पन भोग प्रसाद वितरण से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा। युवा क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने आयोजन को और आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता मिरी ने चंडी दाई तीर्थ का दर्शन करने के साथ ही ग्राम के डोंगियां और बंधवा निस्तारी तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम के पौराणिक नावां तालाब, बंधाई तालाब, टूरी तालाब, बावा तालाब और मधुसागर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा भी की।