
Chandra Grahan 2025: रविवार रात साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण देशभर में देखा गया। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और लखनऊ समेत कई बड़े शहरों में लोग इस खगोलीय घटना के साक्षी बने। अब इसके बाद 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, जो पितृ पक्ष के अंतिम दिन पड़ेगा। ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। ऐसे में ग्रहण समाप्त होते ही कुछ विशेष उपाय करना शुभ और आवश्यक माना गया है।
ग्रहण समाप्ति पर सबसे पहले स्नान करने की परंपरा है, जिससे शरीर और मन की शुद्धि मानी जाती है। घर में गंगाजल का छिड़काव कर वातावरण को पवित्र करना चाहिए, वहीं गंगाजल उपलब्ध न होने पर गोमूत्र का प्रयोग भी किया जा सकता है। पूजा स्थल की भी शुद्धि करना बेहद जरूरी माना गया है। इसके साथ ही धार्मिक ग्रंथों में ग्रहण के बाद दान करने की विशेष महत्ता बताई गई है। मान्यता है कि इस समय किया गया दान ईश्वर और पितरों को प्रसन्न करता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाता है।
इसे भी पढ़ें –
गणपति विसर्जन पर सांप्रदायिक बवाल, पथराव के बाद तनाव, पुलिस का फ्लैग मार्च
Chhattisgarh News: डबल मर्डर कांड का बदला, गवाह को धमकाने पहुंचे आरोपी की चाकू से हत्या
मेडिकल लोन के नाम पर टीचर से मांगा 10% कमीशन, एसीबी ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा