देश दीपक “सचिन”
हमारे पोर्टल पर लगे इस समाचार में देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित श्री प्रिया शरण त्रिपाठी जी के द्वारा समस्त राशियों के जातको के साप्ताहिक फलादेश के आधार पर राशी फल बताई गई है.. पढ़े पूरा समाचार और जाने क्या क्या होने वाला है आपके साथ इस सप्ताह में..
अधिक जानकारी लेने या पंडित जी से फोन पर अपने समाधान के लिए संपर्क करे – 9893363928, 9424225005
साप्ताहिक राशिफल- 19 – 25 जून, 2017
[toggle title=”मेष- ” state=”open”] इस सप्ताह की शुरुआत आपकी थोड़ी गड़बड़ सकती है… आपके सोचे कार्य भी विपरीत फल देंगे… सभी प्रकार के प्रयास में देरी की आशंका… व्यवहार में संयत रहें। किसी भी प्रकार के लेनदेन में सावधानी रखना चाहिए.. सप्ताह के शुरूआत में सर्तकता बरतें सप्ताहमध्य में स्थिति आपके अनुकूल हो जायेगी.. स्वास्थ्य में विशेषकर आराम का ध्यान रखें…[/toggle]
उपाय
1. माँ दुर्गा की पूजा करें…
2. सुहाग सामग्री का दान करें…
[toggle title=”वृष-” state=”open”] नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है। आय में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास में इस समय वृद्धि होगी… परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही परेशानी से निजात मिलेगी… नौकरी में सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा। सप्ताह के अंत में आप घूमने फिरने और मनोरंजन में समय बितायेंगे…[/toggle]
उपाय .
1. हनुमानजी की उपासना करें,
2. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें,
[toggle title=”मिथुन राशि -” state=”open”] सप्ताह की शुरूआत में यात्रा के योग बन रहे हैं… व्यापारियों के कामकाज में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा.. यात्रा में किए गए व्यय से कष्ट… बड़े आर्थिक फैसले लेते समय सावधानी बरतें.. नौकरीपेशा लोगों कोसमय पर कार्य पूर्ण करने का दबाव रहेगा… विरोधियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें.. सप्ताह के मध्य में शरीर में थकान, आलस और बेचैनी रहेगी…[/toggle]
उपाय
1.नारियल या नालियल के लड्डू बच्चों में बाॅटें…
2..आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें…
[toggle title=”कर्क राशि – ” state=”open”] इस सप्ताह के आरम्भिक दिन आपके लिए अनुकूल हैं.. परिवार के सहयोग से कारोबार का विस्तार होगा।.. लाभ व आय में वृद्धि होगी, लेकिन परिश्रम की अधिकता रहेगी.. विवाह तय होने के लिए समय अनुकूल है… यात्राओं के माध्यम से भी लाभ होगा… आपके बाॅस आपसे खुश रहेंगे… विद्यार्थीवर्ग के लिए भी यह सप्ताह शुभकारी है..[/toggle]
उपाय –
1. भगवान शिव की पूजा करें….
2. बड़ों बुजुर्गो का आर्शीवाद लेकर दिन की शुरूआत करें…
[toggle title=”सिंह राशि -” state=”open”] इस सप्ताह की शुरुआत में आप उत्साह से भरे रहेंगे .. व्यापारी वर्ग को व्यापार में उचित लाभ मिलेगा.. नौकरीपेशा वर्ग अच्छे काम से उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर पाएंगे.. इस समय आप हर काम को बहुत ही सावधानी से निबटाने का प्रयास करेंगे.. इस सप्ताह उत्सव के साथ खर्च की अधिकता होगी… बच्चों की पढ़ाई से सबंधित चिन्ता रहेगी… विद्यार्थियों के लिए कठिन समय है, एकाग्रता बढ़ाने का प्रयास करें…[/toggle]
उपाय
1. माॅ दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें….
2. दुर्गा कवच का पाठ करें….
[toggle title=”कन्या राशि -” state=”open”] सप्ताह की शुरुआत दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल के साथ होगी… आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी… दोस्तों और शुभेच्छकों से मुलाकात का योग हैं… इस सप्ताह के कार्य और व्यवहार से आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे.. विद्यार्थीवर्ग के लिए प्रयास का प्रतिफल प्राप्त होगा… स्वास्थ्य में दाॅत या कान का दर्द परेशान कर सकता है…[/toggle]
उपाय –
1ण् ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें,
2. मूली का दान करें,
3. पक्षियों को अन्न खिलायें,
[toggle title=”तुला- ” state=”open”] यह सप्ताह आपके लिए लाभदायक होगा… अचानक धन-प्राप्ति के योग बन रहे हैं.. इस समय आप के लिए पारिवारिक खुशी का भी होगा.. नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाहा स्थानातंरण मिलने के योग बनेंगे.. सप्ताह के मध्य में गृहस्थ जीवन प्रभावित रहेगा… संतान के लिए यात्रा के योग हैं.. आर्थिक एवं शारीरिक कष्ट दे सकता है..[/toggle]
उपाय
1. नीबू की माला माता काली के मंदिर में अर्पित करें।
2. दुर्गा कवच का पाठ करें..
[toggle title=”वृश्चिक-” state=”open”] सप्ताह की शुरूआत में उग्रस्वभाव और जिद्दीपने पर काबू रखें.. नौकरी में प्रतिद्धंदी से सावधान रहने की आवश्यकता है.. धन का व्यवस्था में सफलता प्राप्त होगी… धर्म और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में रूझान बढ़ेगा… मकान-वाहन के कागज बनाने में सावधानी बरतें। पेट से सबंधित बिमारियां परेशान करेंगी।[/toggle]
उपाय
गाय को गेहूॅ भीगाकर खिलायें
अंगारक मंत्र का जाप करें…
[toggle title=”धनु-” state=”open”] सप्ताह के शुरू में अहं के कारण विवाद में पड़ सकते हैं। मान-सम्मान बढ़ेगा किंतु कुछ लोग विरोधी हो सकत हैं… नौकरी में इच्छा-विरुद्ध कोई कार्य करना पड़ सकता है.. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर सत्संग आदि कार्यक्रम में जा सकते हैं… व्यापार के संदर्भ में यात्रा का योग है जो फलदायी होगा.. अनावश्यक विरोध तनाव दे सकता है… तनाव के कारण निद्रा प्रभावित हो सकती है…[/toggle]
उपाय
1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
2. माॅ महामाया के दर्शन करें…
3. चावल, दूध, दही का दान करें…
[toggle title=”मकर-” state=”open”] सप्ताह का अधिकांश भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा… सप्ताह की शुरुआत में संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रह सकते हैं… इस समय आप अपनी कार्यशैली में नया प्रयोग कर सकते हैं.. नयी नौकरी की तलाश कर रहे लोंगो के लिए प्रयास सफल रहेंगे… विद्यार्थियों के लिये यह समय एकाग्रता बढ़ाने का है… स्वास्थ्य अपेक्षाकृत उत्तम रहेगा… [/toggle]
उपाय
1.रूद्राभिषेक कर दिन की शुरूआत करें..
2.दूध चावल का दान निकालें…
[toggle title=”कुंभ-” state=”open”] इस सप्ताह स्वास्थ्य और रिश्तों को सम्भालने का समय है… इस समय आपका गुस्सा आपके लिए तनाव का कारण होगा… आय में कमी व अधिक खर्च की स्थिति आ सकती है… काम की अधिकता या आहार की अनियमितता के कारण सेहत पर असर पड़ेगा.. संतान के कैरियर को लेकर भी कष्ट रहेगा…[/toggle]
उपाय
1.उॅ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का एक माला जाप करें…
2.पीले पुष्प कृष्णजी में चढ़ायें…
[toggle title=”मीन -” state=”open”] यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे… इस समय धैर्य और संयम से काम लें… इस समय व्यापारिक और आर्थिक निर्णय में सावधानी रखें… घरेलू स्थिति में बच्चों के कारण तनाव होगा.. कोई रुका धन प्राप्त होने से स्थिति नियंत्रित रहेगी.. विद्याार्थीवर्ग के लिए दिनचर्या को नियमित रखना कठिन होगा.. आहार का संयम एवं व्यसन से दूरी बनाये रखें..[/toggle]
उपाय –
1. भगवान विष्णु की पूजा करें. मंत्रजाप करें…
2. चिड़ियों को दाना डालें…