अध्यात्म डेस्क. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। रविवार के दिन उन्हें जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो जाता है इसलिए इस दिन तुलसी को जल नहीं अर्पित करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से नकारात्मक शक्तियों का वास होता है।
रविवार के दिन तुलसी के नीचे दिए भी नहीं जलाने चाहिए। भगवान विष्णु और इनके अवतारों को तुलसी दल जरूर अर्पित करें। भूलकर भी भगवान गणेश और मां दुर्गा को तुलसी अर्पित न करें। आपको बता दे कि तुलसी के पत्ते कभी बासी नहीं होते हैं।
शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन भी तुलसी के पौधे को जल नहीं चढ़ाना चाहिए। क्योंकि इस दिन मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है।
ध्यान रखे कि जहां भी तुलसी का पौधा लगाया गया है, वहां कभी गंदगी ना करें। तुलसी का पौधा किसी भी बृहस्पतिवार को लगा सकते हैं।