
सूरजपुर/आयुष जायसवाल। भटगांव विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कुदरगढ़ देवी धाम में ढोल-नगाड़ों के साथ 108 मीटर की लाल चुनरी चढ़ाई। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपने परिवार और समर्थकों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली और देवी मां के चरणों में चुनरी अर्पित की। इस धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
भक्तिमय माहौल और विशाल भंडारे का आयोजन
चुनरी अर्पण के बाद राजवाड़े भवन धर्मशाला में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भक्ति गीतों की गूंज और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
विकास कार्यों में अग्रणी रहे हैं पूर्व विधायक
पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े के कार्यकाल में कुदरगढ़ देवीधाम के विकास के लिए कई अहम योजनाएँ स्वीकृत कराई गईं। इनमें सड़क, पुलिया, बिजली, पानी, रेस्ट हाउस और पुलिस चौकी भवन जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जिनका निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है।
नवरात्रि में उमड़ रही भक्तों की भीड़
कुदरगढ़ देवी धाम की महिमा केवल छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि देशभर से हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यहाँ पहुँच रहे हैं। नवरात्रि के दौरान यह स्थल पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है, और माँ के दरबार में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप, 65 बच्चे अस्पताल पहुंचे