
अम्बिकापुर। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण इस उत्सव के लिए जिलेभर के देवी मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ने के कारण नवरात्रि केवल आठ दिनों तक ही मनाई जाएगी। पहले दिन श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ मां शैलपुत्री की पूजा कर घट स्थापना की। भक्ति की गूंज के बीच भक्तजन मंदिरों में पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
महामाया मंदिर में भव्य आयोजन
अम्बिकापुर शहर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में इस वर्ष नवरात्रि को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। यहां 3,500 घी के दीप और 5,000 से अधिक तेल के दीप जलाए गए हैं, जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा है। माता रानी के आठों दिन विशेष श्रृंगार किए जा रहे हैं, और भक्तों के लिए सुबह 5:30 बजे व शाम 7:30 बजे विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है।
भक्तों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसके तहत परिसर में 16 सामान्य और 3 हाई-रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध
नवरात्रि के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यातायात नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है। चार पहिया वाहनों को महामाया कॉरिडोर के पास ही रोकने का निर्देश दिया गया है, जबकि दोपहिया वाहनों को मंदिर तक जाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए बैरिकेडिंग कर यातायात को नियंत्रित किया गया है।
भक्ति में लीन श्रद्धालु
श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ माता रानी की भक्ति में लीन हैं। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा है। हर तरफ ‘जय माता दी’ के जयकारे गूंज रहे हैं, और भक्त माता रानी की कृपा पाने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं।