चैत्र नवरात्र में कर सकेगें माॅ कुदरगढ़ी के दर्शन… लाईव दिखाई जायेगी आरती व पूजा..

रोजाना प्रातः 7ः00 बजे तथा संध्या के 6ः00 बजे

सूरजपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुसार कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा चैत्र नवरात्र पर लगने वाले कुदरगढ़ धाम के प्रसिद्ध मेले को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिस पर श्रद्धालुओं से अपील भी की गई हैं कि वे घर पर रहकर ही पूजा-पाठ करे, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से नियंत्रित किया जा सके।

आमजनों के द्वारा भी इस अपील पर अमल करते हुए घर पर ही रहना उचित समझा है और मेले परिसर पर श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं।

 
कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा और कुदरगढ़ धाम की प्रसिद्धता को देखते हुए पहल कर ऑनलाईन माध्यम के द्वारा चैत्र नवरात्र में लाईव आरती दिखाने का प्रबंध किया गया है। आरती ऑनलाईन सोशल साईट इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, पर शेयर किये गये लिंक के माध्यम से लोगों को दिखाया जा रहा है और माता के दर्शन करने का अवसर दिया गया है। 

इस तरह देखा जा सकता है माॅ कुदरगढ़ी को लाईव- चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रोजाना प्रातः 7ः00 बजे तथा संध्या के 6ः00 बजे माता के लाईव दर्शन किये जा सकते हैं, इसके लिए श्रद्धालु 
इंस्टाग्राम लिंक पर –  https://www.instagram.com/kudargarhsurajpur
फेसबुक पर –  https://www.facebook.com/kudargarhsurajpur
ट्विटर पर –  https://twitter.com/kudargarh
के माध्यम से ऑनलाईन जुड़कर माता के दर्शन कर सकते हैं।