ओरछा राज्य की स्थापना 16वीं सदी में बुन्देला राजपूत रूद्रप्रताप ने की थी। ओरछा के प्रांगण में अनेक छोटे मकबरे और स्मारक हैं। इनमें से प्रत्येक का रोचक इतिहास है। मध्यकाल की यह प्रसिद्ध एतिहासिक नगरी है।
जहांगीर महल, राजमहल, राय प्रवीण महल, रामराजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, फूल बाग, दीवान हरदौल महल, सुन्दर महल, छत्रियां, शहीद स्मारक।
वायु सेवा:-नजदीकी हवाई अड्डा ग्वालियर (119 कि.मी.) है जिसका दिल्ली, भोपाल, इंदौर और मुबई से विमान संपर्क है। खजुराहो (170 कि.मी.) का विमान संपर्क दिल्ली, आगरा और वाराणसी से है।
रेल सेवा:-दिल्ली-मुबई-मद्रास मुख्य मार्गों पर निकटवर्ती रेलवे स्टेशन झांसी (16 कि.मी.) है। सभी प्रमुख मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां झांसी में रूकती है।
सड़क मार्ग:- ओरछा झांसी-खजुराहो मार्ग पर स्थित है। ओरछा और झांसी के बीच नियमित बस सेवा उपलब्ध है।
ठहरने के लिए:-मध्यप्रदेश शासन के होटल।