CG-अखंड सौभाग्य की कामना हेतु सुहागिनों ने की वटसावित्री की पूजा अर्चना

सीतापुर/अनिल उपाध्याय…नगर में वटसावित्री का पर्व महिलाओं ने बड़े भक्तिभाव से मनाया। इस दौरान अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिन महिलाओं ने वटसावित्री की पूजा अर्चना की। पूजा के मुहूर्त अनुसार जयस्तंभ चौक पर स्थित बरगद पेड़ के नीचे सुबह से ही सुहागिनों की भीड़ उमड़ने लगी थी। बरगद पेड़ के फेरे लगाने के साथ महिलाओं ने वटसावित्री की पूजा की।पंडित राकेश तिवारी ने पूरे विधि विधान के साथ वटसावित्री की कथा सुनाते हुए पूजा संपन्न कराई। इस अवसर सुहागिन महिलाओं ने भक्तिभाव से पूजा करने के बाद अखंड सौभाग्य की कामना की।

इसे भी पढ़िए – Surguja News: गाज की चपेट में आकर चार घायल, एक कि हालत गंभीर

बताया जाता हैं कि, वटसावित्री के दिन बरगद पेड़ की पूजा करने का विधान इसलिए पड़ा। क्योंकि, जब यमराज ने सावित्री को अखंड सौभाग्य का वरदान दिया। तब वो बरगद के पेड़ के नीचे अपने पति की मृत काया के साथ बैठी हुई थी। यमराज के वरदान के बाद उन्हें बरगद पेड़ के नीचे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हुई। इसलिए महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हेतु बरगद पेड़ के नीचे वटसावित्री की पूजा करती हैं।

इन्हें भी पढ़िए – Weather Update: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 9 जून के बाद फिर भीषण गर्मी सहने के लिए हो जाएं तैयार

NEET Result 2024: प्रियांश के NEET में आए 720 में से 710 नंबर, बताया कैसे की थी तैयारी

Breaking: 8 नहीं, अब इस तारीख को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी

NDA की हो सकती थी और बुरी हालत, जानें कहां धोखा खा गया INDIA गठबंधन