बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले में पहली बार श्रावण मास में पहली बार कलेक्टर संजीव कुमार झा की पहल पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए..विभिन्न स्थलों पर जलपान की व्यवस्था जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से की जाएगी..
दरअसल हर वर्ष श्रावण मास में श्रद्धालु बलरामपुर के चानन नदी से जल लेकर शिवगढ़ी मंदिर स्थित शिव जी का जलाभिषेक करते है..और इसी के साथ ही इस वर्ष श्रावण मास के 4 सोमवार श्रद्धालु रामानुजगंज स्थित कन्हर नदी के महामाया घाट से कावड़ के माध्यम से जल लेकर जिले के दर्शनीय स्थल के रूप में स्थापित हो चुके ग्राम तातापानी में शिव जी का जलाभिषेक करेंगे..जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है..और रामानुजगंज के महामाया घाट से तातापानी तक कावड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अमले को तैनात किया जाएगा..जिसके निर्देश कलेक्टर ने आज समय सीमा बैठक के दौरान अधिकारियों दिए..
बता दे की तातापानी में हर वर्ष मकर सक्रांति के दिन गाँव मे आयोजित होने वाले एक छोटे से मेले को भव्यरूप प्रदान करते हुए जिला प्रशासन ने तातापानी महोत्सव का नाम का नाम दिया था..और तातापानी में भगवान शिव जी की भव्य प्रतिमा के साथ शिवलिंगों की स्थापना की गई है..जहाँ इस बार श्रावण मास में जलाभिषेक किये जाने की तैयारी की गई है..
हालांकि तातापानी जिले के मानचित्र में अपना एक अहम स्थान रखता है..और यहाँ भूजल गर्म ताप सयंत्र स्त्रोत भी है..जो प्रकृति की देन है..