ग्वालियर. देश सेवा के लिए फौज में जाने का जज्बा भारतीय युवाओं में खूब नजर आता है, ग्वालियर चंबल अंचल में तो युवा ही नही बच्चे भी देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं। ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जहां एक मासूम बच्चा फ़ौज में जाने का सपना देखने के लिए फौजी वर्दी पहनकर पुलिस अफसर से दोस्ती करने पहुंच गया।
घाटीगांव के सब डिविजनल दफ्तर में पुलिस दफ्तर में बैठे पुलिस अधिकारी और सिपाही उस वक्त चौक गए जब एक नन्हा बच्चा सेना वर्दी पहनकर पहुंच गया। अपने दादाजी के साथ पहुंचा 5 से 6 साल उम्र का यह नन्ना बच्चा फौजी वर्दी पहने था। घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने जब बुजुर्ग शख्स से थाने में आने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसकी बेटी का बच्चा रत्नेश आपसे दोस्ती करना चाहता है। नन्ना रत्नेश आदिवासी घाटीगांव का ही रहने वाला है, उसके पिता, दादा और परिवार के लोग मजदूरी करते हैं। रत्नेश ने कहा कि वह पुलिस अफसर से दोस्ती करना चाहता है क्योंकि उसे फौज में भर्ती होना है।
(SDOP Santosh patel) एसडीओपी संतोष पटेल ने नन्ने बच्चे रत्नेश आदिवासी से सवाल किया कि वो फ़ौज में क्यो भर्ती होना चाहता है। रत्नेश ने बताया कि वह देश की सेवा के लिए फौज में भर्ती होना चाहता है। रत्नेश ने फौजी की वर्दी में फौजी की तरह ही परेड करके दिखाई और उसके बाद उसने सैल्यूट भी मारा . एसडीओपी संतोष पटेल ने रत्नेश का जज्बा देखकर उसकी तारीफ की और नन्हे रत्नेश को अपनी तरफ से एक केप गिफ्ट देकर उसे शुभकामनाएं दी।