मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते नजर आए। कुछ लोगों ने महिलाओं और बुजुर्गों को धक्का दे दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा सामुदायिक भवन की है। जानकारी के मुताबिक, इस सेंटर पर 250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन वहां तकरीबन एक हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। जिसके बाद प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया, लेकिन भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया और भगदड़ मच गई।
केंद्र सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ।