सीधी। रिश्ते को नजर अंदाज करके अपनी ही भतीजी को मौसी ने एक दरिंदे के हवाले कर दिया। घर के अंदर उसने धमका कर रेप किया और किसी से कुछ न बताने के लिए लगातार दबाब बनाए हुए है।
नाबालिंग लड़की के पेट में दर्द होने पर उसे ईलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुचें परीक्षण के बाद डॉक्टर ने बताया कि वह मां बन गई है। यह सुनते ही परिजन चौंक गए। उन्होने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सीधी कोतवाली की एसआई पूनम सिंह को दिए बयान में लडकी ने बताया कि वह रक्षाबंधन के समय मौसी के साथ जंगल लकड़ी लेने के लिए गई थी। प्यास लगने पर जंगल में स्थित कालू कोल के घर वह मौसी के साथ पानी पीने गई। जंहा मौसी उसे छोड़कर घर से निकल गई और कालू ने घर में बंद करके उसे धमकी देकर रेप किए।
किसी से कुछ न बताने के लिए उस पर दबाब भी बनाए हुए है। पुलिस बयान के आधार पर मामला दर्ज करके कालू सहित रिश्ते की मौसी की तलाश कर रही है।