उमरिया, मध्य प्रदेश। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 29 अक्टूबर 2024 को चार जंगली हाथियों की मौत की घटना ने वन्यजीव प्रेमियों और अधिकारियों को हैरान कर दिया है। खितौली और पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के RF384 और PF183A में, रिजर्व के कर्मचारियों ने नियमित गश्त के दौरान चार हाथी मृत पाए।
जांच टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक खोजबीन की। इसके दौरान पाँच अन्य हाथी अस्वस्थ हालत में पाए गए, जबकि शेष चार हाथी स्वस्थ अवस्था में मिले। इस समूह में कुल 13 हाथी थे, जिनमें से चार (एक नर और तीन मादा) की मृत्यु हो गई है।
वन्यजीव अधिकारियों ने किया उपचार का प्रयास
बांधवगढ़, संजय और स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ, जबलपुर के विशेषज्ञ वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और वन्यजीव पशु चिकित्सकों की एक टीम ने हाथियों का उपचार प्रारंभ कर दिया है। STSF (जबलपुर और भोपाल) की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में शामिल हो गई है।
भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के विशेषज्ञों से भी इस मामले में सलाह ली जा रही है। पार्क प्रबंधन इस घटना के कारणों का पता लगाने और अस्वस्थ हाथियों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।