सतना... जिले के नेशनल हाइवे न.-7 मे बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे पहले तो बेलगाम ट्रक ने बारातियों की कार को जोरदार ठोकर मारी, फिर पूरा ट्रक कार पर पलट गया, जिससे कार सवार दूल्हे सहित 06 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी, 03 बाराती गंभीर घायल है, जिनकी हालात नाजुक होने से उन्हे सतना जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है… बारात अमरपाटन से मैहर जा रही थी, पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी दिया है, हादसा इतना खतरनाक था कि कार को गैस कटर से काटकर भीतर से लाशें बाहर निकली गयी है …..
राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के मैहर स्थित तिलौरा गांव के पास हृदय विदारक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, पहले तो ट्रक ने बाराती कार को टक्कर मेरी फिर भरभरा कर कार के ऊपर जा गिरा, कार में सवार सभी 09 लोग दूल्हा, परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और ड्राइवर बुरी तरह दब गये, घटना में दूल्हा सहित 06 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी, सूचना के बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया, कार में फंसी लाशों को गैस कटर से कार काटकर निकली गयी, दूल्हे की लाश बुरी तरह फाँसी होने से बमुश्किल निकली जा सकी, जानकारी के मुताबिक मृतकों में 22 वर्षीय दूल्हा ब्रजमोहन पिता संतोष कोल, 05 वर्षीय अंशिका पिता राजकुमार, 14 वर्षीय प्रांजल, 09 वर्षीय अमृता पिता कैदी लाल, ड्राइवर और एक अन्य की मौत हो गयी है, 03 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, कोल परिवार की बारात अमरपाटन के उमराही मोहल्ले से मैहर के अमिलिया जा रही थी, और अमिलिया के पहले तिलौरा गांव में घटना हो गयी, अभी भी रेस्क्यू जारी है, परिजन घटना के बारे में बता रहे है, वही मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर घटना की पुष्टि करते हुए रेस्क्यू में जुटे है ।