उज्जैन, मध्य प्रदेश। चामुंडा माता मंदिर के पास मस्जिद परिसर में हुए अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। निगम ने पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। हिन्दूवादी संगठनों ने इस अवैध निर्माण की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
अवैध निर्माण पर चला जेसीबी
चामुंडा माता चौराहे के पास स्थित अल्लाह करीम मस्जिद परिसर में अवैध रूप से निर्मित गोडाउन और दुकानों को तोड़ा गया। नगर निगम भवन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दीपक शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण 5 फीट बाय 47 फीट और 21 फीट बाय 27 फीट के क्षेत्र में किया गया था।
इस दौरान मस्जिद के पिछले हिस्से में बने अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में निगम की टीम ने पूरी सावधानी से कार्रवाई को अंजाम दिया।
दुकानदारों की नाराजगी, कानूनी कार्रवाई की तैयारी
60 वर्षों से किराए पर दुकान चला रहे सतीश शर्मा ने नगर निगम की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और इसे अनुचित बताया। उनका कहना है कि, “हम मस्जिद के पुराने किरायेदार हैं। हम अवैध निर्माण के खिलाफ हैं, लेकिन सभी को समान अवसर मिलना चाहिए। हमें टारगेट किया जा रहा है।”
सतीश शर्मा ने कोर्ट जाने की बात कही और मांग की कि सभी किरायेदारों को समान दुकानें दी जाएं ताकि उनका रोजगार प्रभावित न हो।
प्रशासन की ओर से सफाई
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण को हटाना नियमों के तहत आवश्यक था। इस कार्रवाई का उद्देश्य किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाना नहीं, बल्कि शहर में कानून व्यवस्था और अतिक्रमण नियंत्रण को सुनिश्चित करना है।
मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए हो रहे बदलाव
गौरतलब है कि जिला अस्पताल को तोड़कर मेडिकल कॉलेज के निर्माण की योजना है। इसी सिलसिले में नगर निगम चामुंडा माता चौराहे के आसपास के अतिक्रमणों को हटा रहा है ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।