मुख्यमंत्री का झाबुआ दौरा..कई शासकीय ठिकानो पर अचानक पंहुचे, शिवराज

 

रामा ब्लॉक में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बनाने की घोषणा 
छात्रावास के औचक निरीक्षण में एक-एक अतिरिक्त कम्बल देने के निर्देश

भोपाल : सोमवार, जनवरी 13, 2014, 15:45 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने झाबुआ प्रवास पर रविवार की रात को रामा ब्लॉक के उत्कृष्‍ट बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को ठंड से बचाने के लिये एक-एक अतिरिक्त कम्बल देने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने ग्राम हिम्मतगढ़ और पर्यटन-स्थल देवझिरी का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और देवझिरी में कुण्ड, स्टॉप-डेम और घाट बनाने की घोषणा की। उन्होंने रामा ब्लॉक में कन्या हाई स्कूल को उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रविवार को झाबुआ जिले का दौरा किया। उन्होंने आओ बनायें मध्यप्रदेश सम्मेलन में भाग लेने के बाद जिले के रामा ब्लॉक में उत्कृष्ट बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। श्री चौहान ने छात्रावास की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि राज्य शासन ने बेहतर शिक्षा की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को विदेश जाकर पढ़ने की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि बारहवीं पास कर महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर उन्हें स्मार्ट फोन दिया जायेगा। जो विद्यार्थी बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास होंगे, उन्हें लेपटॉप मिलेगा। श्री चौहान ने बालिकाओं की माँग पर रामा ब्लॉक के कन्या हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन करने की घोषणा की।

rama2श्री चौहान ने ग्राम हिम्मतगढ़ में पेयजल योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। ग्राम कालीदेवी में खाद्यान्न, केरोसिन और राशन-कार्ड न बनने की ओर ग्रामीणों द्वारा ध्यान दिलाने पर कलेक्टर को 15 जनवरी को एक शिविर लगाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन-स्थल देवझिरी पहुँचकर ऐतिहासिक शिव मंदिर में पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने देवझिरी में कुण्ड, घाट और स्टॉप-डेम बनाने की घोषणा की।