‘440 वोल्ट’ का झटका देने वाली भेल, खाने से पहले अग्रीमेंट में साइन करवाता हैं भेल वाला, यहां मिलता हैं

इंदौर. खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए हमारी खास खबर है, जिसमें हम एक ऐसे भेल का जिक्र करेंगे जिसे खाने के बाद 440 वोल्ट का झटका लगता है। इंदौर के 56 दुकान में मिलने वाले तीखी चटपटी भेल के बारे में जानिए। वैसे तो आपने भेल खाया होगा, तीखा वाला भेल भी खाया होगा, पर अगर आपको 440 वोल्ट का झटका वाला भेल खाना है, तो इंदौर जाना पड़ेगा और इसे खाने के पहले एग्रीमेंट में साइन भी करना पड़ेगा।

इंदौर के मल्हारगंज के बियाबानी इलाके में जहां 56 दुकान लगती है। वही उसी जगह पर रात में चटपटी भोजन पानी की दुकान लगती है, इंदौर के सराफा बाजार में स्थित एक बेहद ही प्रसिद्ध दुकानदार है। जहां दुनिया की सबसे ज्यादा 50 से अधिक वैरायटी की भेल मिलती है।

दिलचस्प बात यह है कि यहां दुनिया की सबसे तीखी और मसालेदार भेल बनती है, इसलिए इसका नाम 440 वोल्ट भेल रखा गया है। इतनी तीखी होती है कि खाने से पहले दुकानदार आपसे टर्म्स एंड कंडीशन पर साइन करवा लेते हैं।