मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया। महाराज बाड़ा पर क्रेन हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
महाराज बाड़ा पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब क्रेन की मदद से ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था। उस वक्त क्रेन की हाइड्रॉलिक मशीन का प्लेटफॉर्म करीब 60 फीट ऊंचाई पर था। अचानक ये प्लेटफॉर्म टूट गया और निगमकर्मी गिर गए। तीन कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्वालियर की ऐतिहासिक इमारतों पर तिरंगा लहराने की परंपरा है। इसी परंपरा के मद्देनजर क्रेन से झंडा लगाया जा रहा था।