धार। जिले के डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान की गाड़ी पर पथराव हो गया। अज्ञात बदमाशों ने धार के नज़दीक उनकी गाड़ी रोककर उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बदमाशों ने ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी से मारपीट भी की। डिप्टी कलेक्टर चौहान सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक़ धार के डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान की बोलेरो गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। चौहान भोपाल में एक मीटिंग में शामिल होने के बाद धार लौट रहे थे। ये घटना इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम लेबड़ के पास घटी। एक जीप में सवार कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बदमाशों की संख्या 5 बतायी जा रही है।
उसके बाद बदमाशों ने गाड़ी रोककर ड्राइवर ओर एक अन्य कर्मचारी से मारपीट भी की। खबर मिलते ही सादलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। हमलावरों और हमले की वजह अभी पता नहीं चल पायी है।