भोपाल. शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई हैं. खबर मध्यप्रदेश से हैं कि मध्यप्रदेश वासियों को अब घर बैठे शराब के लिए लाइसेंस मिलेगा. इसके लिए सिर्फ 500 खर्च करने पड़ेंगे. 500 रूपये लायसेंस के देने होंगे. उसके बाद लाइसेंस दो और घर पर ही शराब पार्टी करो.
घर के अलावा मैरिज गार्डन, हॉल, और रेस्तरां के लिए भी लायसेंस ले सकेंगे. हाउस पार्टी में 4 बोटल से अधिक शराब होने पर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. आबकारी विभाग ने FL- 5 केटेगिरी में 3 तरह के लायसेंस ऑनलाइन दे रहा हैं. शादी बर्थडे और एनिवर्सरी 3 केटेगिरी में ऑनलाइन लाइसेंस आबकारी विभाग द्वारा दिया जा रहा हैं.
नए साल में हाउस पार्टी हुआ आसान
बता दें कि केवल एक दिन के लिए ही ये लायसेंस मान्य होगा. घर के लिए 500, मैरिज गार्डन और हॉल के लिए 5 हज़ार, वही रेस्तरां के लिए 10 हज़ार में लाइसेंस मिलेगा. फॉर्म के लिए 8 कॉलम में डिटेल्स भरनी होगी. ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं.