भोपाल। भाजपा नेता इमरती देवी को आइटम कहें जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय से इसपर पर प्रतिक्रिया आया है। इसमें कहा गया है कि आइटम शब्द में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हर कोई आइटम ही होता है।
कमलनाथ के कार्यालय से बयान में कहा गया है कि हम सब आइटम हैं। इसमें आपत्तिजनक नहीं है। हम आइटम नंबर की तरह चिह्नित किए जाते हैं। बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए शब्दों को गलत तरह से पेश किया।
कमलनाथ ने मंच से कहा – सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’।
कुछ दिन पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी।