उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने वार्ड भ्रमण कर सुनी समस्याएँ

भोपाल

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड 25 का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। श्री गुप्ता ने कोटरा में शीतला मंदिर के पास सीवेज लाइन ठीक करवाने का प्रस्ताव बनाने को कहा।

श्री गुप्ता ने शीतला मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट में जाली लगवाने और पार्क को विकसित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजीव नगर झुग्गी बस्ती में लोगों की माँग के अनुसार नल कनेक्शन करवाने के लिए कहा। श्री गुप्ता ने बरसात के पहले नाली की सफाई के लिये कहा। उन्होंने लोगों की माँग पर कहा कि बस्ती में रोड बनवाई जाएगी।

UMA SANKAR GUPTA 1चूना भट्टी और कोटरा में भूमि-पूजन

श्री गुप्ता ने विवेकानन्द पार्क के सामने कोटरा सुल्तानाबाद में सीमेन्ट-कांक्रीट रोड के लिए भूमि-पूजन किया। रोड के लिए 2 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने वार्ड 28 चूना भट्टी में शांति एनक्लेव में नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया। नाली निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्यक्रम से 3 लाख 75 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं।