मुख्यमंत्री निवास में क्रिसमस स्नेह मिलन

प्रभु यीशु के संदेशों से संभव है विश्व की कई समस्याओं का समाधान – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरे भारत में सर्वधर्म समभाव का उदाहरण प्रस्तुत किया – फादर श्री लियो कार्नेलियो

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 26, 2013, 21:42 IST

सर्वधर्म समभाव की परम्परा निभाते हुये आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास में क्रिसमस स्नेह मिलन पारम्परिक उत्साह से मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हर धार्मिक आयोजन को अपने निवास में मनाने की परम्परा की शुरूआत की है। इस पहल की सभी धर्म गुरुओं और समुदाय ने सराहना की है।

तीसरी बात सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर सर्वधर्म समभाव की परम्परा में आयोजनों की श्रंखला में क्रिसमस स्नेह मिलन पहला आयोजन था।

मसीह समाज के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आर्च बिशप भोपाल श्री लियो कार्नेलियो ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पूरे भारत में मुख्यमंत्री ने सर्वधर्म समभाव का उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री चौहान सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की परम्परा निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। मसीह समाज इस पवित्र कार्य में मुख्यमंत्री के साथ हैं। प्रदेश और देश की प्रगति में भी साथ देंगे। श्री कार्नेलियो ने तीसरी बार सत्ता सँभालने पर मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी।

261213n32मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार और समाज मिलकर ही आगे बढ़ सकते हैं। क्रिसमस को इंसानियत का पर्व बताते हुये उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने दया, प्रेम, शांति और करुणा का जो संदेश दिया है वह पूरे विश्व कल्याण के लिये है। उनके पवित्र संदेशों से ही विश्व की कई समस्याओं का समाधान संभव है। उनके संदेश समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री का अर्थ है लोकसेवक और लोक सेवा एक पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों को समृद्ध बनाना और सबके सहयोग से विकास करना ही पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि यह योजनाएँ प्रभु यीशु के संदेशों पर ही आधारित हैं। मुख्यमंत्री ने क्रिसमस केक काटा और सभी को क्रिसमस की बधाईयाँ दीं।

कैथोलिक महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर जॉनी पी.जे. ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री की सेवा भावना ने ही हर मोर्चे पर सफलता दी।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, श्रम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद मेडम लोबो अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री आनंद बर्नाड, मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, खण्डवा, जबलपुर, इंदौर, झाबुआ के बिशप, धर्मगुरु ज्ञानी दिलीप सिंह, शहर काजी भोपाल, बौद्ध धर्म गुरू, आत्मानंद जी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी धर्म गुरूओं का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित और उनके संदेशों पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।