सीहोर मध्य प्रदेश के सीहोर जिलें में 28 वर्षीय महिला का दो स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा कथित रूप से गैंगरेप का मामला सामने आया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) जीपी अग्रवाल ने बताया, ’28 वर्षीय महिला से बलात्कार के मामले में भाजपा के स्थानीय नेता राजा राम (35) को गिरफ्तार किया गया है.’
इसके अलावा, राजा राम के दोस्त मुकेश ठाकुर (32) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’ अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि राजा राम उसका पिछले दो साल से यौन शोषण कर रहा था. वहीं, ठाकुर ने करीब सात-आठ बार उसे हवस का शिकार बनाया. ठाकुर स्थानीय भाजपा सांसद मनोहर ऊंटवाल का प्रतिनिधि है..
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि राजा राम बहला-फुसलाकर एवं शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा. जब वह उसके चंगुल में फंस गई, तो इसके बाद राजा राम ने अपने दोस्त मुकेश ठाकुर के साथ भी डरा धमका कर यौन शोषण के लिए उसे मजबूर किया..


वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (बलात्कार) एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. इसी बीच, सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि पार्टी ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे…