भोपाल साले की शादी मे किया गया डांस आपको ब्रांड अम्बेसडर बना सकता है…. लेकिन उसके लिए आपको संजीव श्रीवास्तव जैसे लोगो से डांस स्टेप सीखना पडेगा… जी हम मध्यप्रदेश के विदिशा मे रहने वाले संजीव श्रीवास्तव की बात कर रहे है.. जिन्होने बीते 12 मई को अपने साले की शादी मे जो डांस किया… उसी के बलबूते मिली लोकप्रियता के कारण विदिशा नगर निगम प्रबंधन ने संजीव को अपना ब्रांड अम्बेसडर बना लिया है…
अपने साले की शादी के लिए बने स्टेज मे संजीव ने 1987 की फिल्म खुदगर्ज के गाने मे डांस किया था… फिल्म के गाने “आपके आ जाने से” मे नायक गोविंदा और नायिका नीलम ने जिस स्टेप मे डांस किया था.. संजीव ने हूबहू ऐसा डांस करके पूरे देश को अपने नृत्य कौशल का दिवाना बना लिया है.. गौरतलब है विदिशा के रहने वाले संजीव का ये डांस सोशल मीडिया मे जंगल की आग की तरह वायरल हुआ.. और जिस किसी ने भी संजीव के डांस स्टेप को देखा वो उसके कायल गो गए… संजीव के डांस की तारीफ को मायानगरी के कई फिल्मी सितारो तक ने कर डाली..
36 साल से डांस और गोविंदा आदर्श
विदिशा के रहने वाले और भोपाल मे कार्यरत प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक गोविंदा उनके आदर्श है.. और वो 1982 से डांस करते आ रहे है.. लेकिन उनका 12 मई को किया गया डांस उनको इतनी प्रसिद्दि दिलाएगा .. इस बात पर उनको सजह ही विश्वास नही हो रहा है.. हांलाकि विदिशा नगर निगम प्रबंधन ने प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव जी हुनर और लोकप्रियता को देखते हुए उन्हे अपना ब्रांड अम्बेसडर बना लिया है.. जिसको लेकर वो काफी उत्साहित है…..
अगर आपने वो डांस नही देखा तो जरुर देखिए नीचे