मनोरंजन डेस्क. ऑस्कर में इस साल ओरिजिनल सॉन्ग (orignal song) श्रेणी में भारत की भी दावेदारी है। इसी कैटिगरी में आरआरआर (RRR Film) फिल्म के गाने नाटू-नाटू (natu natu) को जगह मिली है। इसके अलावा टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गाने को चुना गया है।
इसके लिए देश भर से बधाईयों का सिलसिला जारी हैं। देश के प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी हैं। छत्तीसगढ़ CMO ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने @ssrajamouli की @RRRMovie
के गीत #NaatuNaatu और कार्तिकी गोंसाल्विस की फिल्म #TheElephantWhisperers को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में @TheAcademy द्वारा #Oscar अवार्ड मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
#Oscars2023
#Oscars95
#RRR
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी हैं। पीएम मोदी में ट्वीट कर लिखा कि-
Exceptional!
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars