Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: ‘पुष्पा 2’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई अल्लू अर्जुन की फिल्म; 1000 करोड़ के पहुंची करीब

'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता पूरा होने वाला है और फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए रिकॉर्ड अपने नाम किए

Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों पर अपना कब्जा जमाए हुए है। फिल्म को सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा होने जा रहा है, लेकिन फिल्म की कमाई में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है और न ही कमाई की रफ्तार कम हो रही है। फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़ और पांचवें दिन 64.45 करोड़ रुपये की कमाई की।

साथ ही फिल्म ने पांच दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली और अपनी रिलीज के छठे दिन ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। जी हां, छठे दिन भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और छप्परफाड़ कमाई की। छठे दिन तक इसने भारत में 645.95 करोड़ की कमाई की और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 950 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म कुछ दिनों में 50 करोड़ कमा कर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

सैकनिल्क.कॉम के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने 52.50 करोड़ की कमाई की। इससे पहले, सोमवार को 64.45 करोड़, रविवार को 141.05 और शनिवार को 119.25 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को मंगलवार को तेलुगु में 31.23% और हिंदी में 31.55% ऑक्युपेंसी मिली, जो इसकी हर भाषा में पॉपुलैरिटी को दिखाता है। पुष्पा 2 ने सिर्फ दो दिनों में अपने पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया। हिंदी में फिल्म ने 120 करोड़ नेट से ज्यादा कमाए। इस फिल्म की एक बेहद खास बात भी है।

वो खास बात ये है कि ये अल्लू अर्जुन की दूसरी हिंदी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इससे पहले उनकी 2021 में आई इस फिल्म के पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ ने ये आंकड़ा पार किया था। उसके बाद अब ‘पुष्पा 2’ ने ये कर दिखाया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदी भाषा वाले भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन (पुष्पा राज), रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) और फहद फासिल (भंवर सिंह शेखावत) अपने-अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म की कहानी पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) के ईद-गिर्द घूमती है। जो अब लाल चंदन की तस्करी के साम्राज्य का मास्टरमाइंड बन चुका है और श्रीवल्ली से शादी कर बाप बनने वाला है। वहीं, इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत पहली फिल्म में मिली बेइज्जती का बदला लेने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के क्लाइमैक्स में इसके तीसरे पार्ट यह ‘पुष्पा 3: द रैंपेज’ का भी ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और ये 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. अब फैंस को इसके तीसरे भाग का इंतजार है।

Weather Update Today: बर्फबारी, बारिश और अब शीतलहर, दिल्ली समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने चेताया

Weather Update: देश के 14 राज्यों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

हुस्न का मायाजाल! नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, बीजेपी नेता और पति को लगाया लाखों का चूना, फिर भागकर रचाई दूसरी शादी