शिव आराधना का महीना, कब शुरू हो रहा है सावन, जानिए..

भोलनाथ की आराधना का महीना सावन 25 जुलाई से 22 अगस्त 2021 तक रहेगा। इस बार 29 दिनी सावन माह में शिव आराधना के लिए विशेष माने जाने वाले चार सोमवार रहेंगे। सावन में भगवान शिव का विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक किया जाता है। मंदिरों से लेकर घर-घर में भोले का विभिन्न स्वरूपों में शृंगार होता है। इसके अलावा सावन महीने में विभिन्न तीज-त्योहारों का उल्लास भी देखने को मिलेगा। सावन में प्रकृति पूजन का पर्व हरियाली अमावस्या और नागपंचमी के साथ ही भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा।

सावन के महीने का विशेष महत्व हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। ®हदू पंचांग के अनुसार वर्ष का यह पांचवा महीना है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष जुलाई-अगस्त में आता है। इस दौरान सावन सोमवार के व्रत का सबसे अधिक महत्व होता है। इस महीने में जो मनुष्य सच्चे मन से शिव की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कुंवारी कन्याअों को मनपसंद वर का आशीष प्राप्त होता है।

xshiva

इन तारीखों पर आएंगे सोमवार सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार 2 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार 9 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार 16 अगस्त को

सावन माह में आएंगे ये तीज-त्योहार 6 अगस्त को मासिक शिवरात्रि 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या 10 अगस्त को सजारा दूज 11 अगस्त को हरियाली तीज 13 अगस्त को नागपंचमी 15 अगस्त को गोस्वामी तुलसीदास जयंती 18 अगस्त को पवित्रा एकादशी 22 अगस्त को रक्षाबंधन