फ़टाफ़ट डेस्क। इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मेंढक ने जब जुगनू को खा लिया तो उसकी रोशनी मेंढक के शरीर से बाहर निकलने लगी। ट्विटर पर इस वीडियो को 84 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
14 सेकंड के इस वीडियो में एक मेंढक दीवार पर चिपका दिख रहा है। कुछ ही सेकंड के बाद उसके पेट में अचानक रोशनी चमकने लगती है, उसके बाद रोशनी बुझ जाती है। यह रोशनी एक नियमित अंतराल से चमक रही थी क्योंकि मेंढक ने अंधेरे में चमकने वाले जुगनू को खा लिया था। रात में चमकने वाले जुगनू की वजह से मेंंढक के पेट में भी इसकी चमक बार-बार दिखाई दे रही थी।
इससे पहले ट्विटर पर इस तरह का कोई वीडियो नहीं देखा गया है। 11 सितंबर को इस वीडियो के ट्वीट होते ही अभी तक 84 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी रोचक कमेंट आ रहे हैं। कोई इसे चाइनीज मेंढक बता रहा है तो कोई बता रहा है कि मेंढक की बैटरी लो हो गई है।
देखिए वीडियो-
When a frog eats a firefly pic.twitter.com/31m6ZcurWP
— Nature is Lit? (@NaturelsLit) September 10, 2020