फटाफट डेस्क. बॉलीवुड (Bollywood) में हिट मशीन माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों यूएस टूर (US Tour) पर निकले हुए हैं। वो अमेरिका (Akshay Kumar In America) में अलग-अलग जगहों पर ‘द एंटरटेनर्स’ नामक इवेंट के बैनर तले अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उनके साथ बॉलीवुड की कई नामचीन अभिनेत्रियां जैसे कि नोरा फतेही, दिशा पाटनी (Disha patni) मौनी रॉय, (moni roy) सोनम बाजवा और जसलीन रॉयल भी हैं। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियो वायरल (video viral) हो रहे हैं। जिसमें अक्षय इन हिरोइनों के साथ नाचते हुए। तो कभी स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं। इसी बीच अक्षय का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो लाल रंग का लहंगा पहने हुए नोरा फतेही के साथ डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड के इन सुपर सितारों के ऐसे दिन आए गए हैं।
लोगों का कहना हैं कि, अपनी फिल्मों लगातार फ्लॉप होने से परेशान अक्षय कुमार पैसे कमाने के लिए अब लहंगा डांस करने पर मजबूर हो गए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अभिनेता को अपनी उम्र देखते हुए उसके अनुसार एक्ट (acting) करना चाहिए। इंस्टाग्राम (Instagram) पर नमित मल्होत्रा ने लिखा है, ”अक्षय कुमार कब अपनी उम्र के हिसाब से एक्टिंग करेंगे। नोरा फतेही उनकी बेटी की तरह लग रही हैं। जिसके साथ वो इस तरह के डांस कर रहे हैं।” नदीम ने लिखा है, क्या हालत हो गई है कनाडियन संघी की, बेचारे घाघरा पहनकर हर जगह फिर रहा हैं। लोगों के अटेंशन पाने के लिए। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ”बस यही देखना बाकी रह गया था।” दूसरे यूजर ने लिखा है, ”ये घटिया हरकते करना बंद करे तो अक्षय कुमार हिट हो जाएं।” रमेश ने लिखा है, ”फिल्मों से पैसे आ नहीं रहे, तो ऐसे ही पैसे कमाओ। घाघरा पहनने का नया फैशन ट्रेंड चला है।लोगो का गुस्सा जायज हैं। क्योंकि, कुछ लोग तो इन सितारों को भगवान की तरह पूजते थे। इनके स्टारडम की चकाचौंध में लोग इनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब मायानगरी का काला सच बाहर आया तो लोग बॉलीवुड के इन सितारों से नफरत करने लगे। उनकी फिल्में देखना छोड़ दिया। इसकी परिणति पिछले दो साल में बॉक्स ऑफिस पर दिखी है। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। कई बड़े सितारों की फिल्में तो डिजास्टर रही हैं।
इसमें खुद अक्षय कुमार की आधा दर्जन फिल्में शामिल हैं। इनमें इनमें 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेल बॉटम’ और ‘अतरंगी रे’ से लेकर 2022 में रिलीज हुई ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘कठपुतली’, ‘राम सेतु’ और इस साल रिलीज हुई ‘सेल्फी’ का नाम शामिल है।