दामाद अक्षय को कामेडी रोल पंसद करती है…अभिनेत्री डिंपल

मुबंई

बॉलीवुड अभिनेत्री अपने दामाद को कॉमेडी रोल में पसंद करती हैं।डिंपल कपाड़िया ने कहा कि अक्षय अदभुत हैं। वह बहुत प्‍यारा है। हमारे बीच काफी प्‍यारा संबंध है जिसे मैं संजोए रखती हूं। हम दोनों पागल हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं। मैं उसका काम पसंद करती हूं। मैं उसे हास्य भूमिकाओं में देखना पसंद करती हूं। वह हास्य भूमिकाएं काफी अच्छी करता है। मैं उसकी फिल्में देखना पसंद करती हूं।

56 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा वह अक्षय के साथ फिल्मों के बारे में बातचीत करती हैं और एक-दूसरे के काम पर दोनों प्रतिक्रियाएं भी देते हैं। मैं उसके साथ फिल्‍मों पर चर्चा करती हूं। मैं उसे बताती हूं कि मैं क्‍या कर रही हूं। उसे लगता है कि मुझे ज्‍यादा काम करना चाहिए।