
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह मिशनरी अस्पताल की कैथ लैब को सील कर दिया गया है। यहां गिरफ्तार ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन कैम ने मरीजों का इलाज किया था। इनमें से सात की मौत हो गई थी। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि कैथ लैब को पांच सरकारी डॉक्टरों की टीम ने सील किया है।
सरकार और पुलिस के पास पर्याप्त सबूत
टीम के एक सदस्य डॉक्टर विक्रांत चौहान ने कहा, ‘जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर कैथ लैब को सील कर दिया गया है क्योंकि सभी मामले इससे संबंधित हैं। इसके पर्याप्त सबूत भी हैं।
पुलिस की हिरासत में है फर्जी डॉक्टर
मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने नरेंद्र जॉन कैम को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्हें सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पकड़ा गया था। कैम पर फर्जी मेडिकल डिग्री के साथ प्रैक्टिस करने का आरोप है।
जालसाजी समेत कई धाराओं में केस दर्ज
दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमके जैन द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर जालसाजी और बेईमानी से गबन के आरोप में उन पर मामला दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें –
गर्मियों में किस समय पीना चाहिए नींबू पानी, मिलेंगे एक से बढ़कर एक जबरदस्त फायदे
दूध-दही और बिजली के बाद पानी की कीमत भी बढ़ी, जानें कितना टैरिफ बढ़ा, इस साल क्या-क्या महंगा हुआ?
Home Loan, Car Loan हुआ सस्ता, रेपो रेट घटाए जाने के बाद इन 4 सरकारी बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें