मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं के भविष्य निर्माण के प्रयासों में प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। श्री चौहान आज यहां 14वें अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध पारिवारिक मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन लोधी-लोधा-लोध सामाजिक कल्याण संगठन भोपाल द्वारा स्थानीय मानस भवन में किया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिये अनेक योजनाएँ संचालित है। उन्होंने कहा कि युवा आजीविका के लिये केवल खेती पर अथवा नौकरी पर आश्रित नहीं रहे बल्कि स्वयं का व्यवसाय करें, उद्योग लगाए। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, मुख्यमंत्री कान्ट्रेक्टर योजना आदि अनेक योजनाएँ संचालित की गई हैं। स्व-रोजगार के लिए आवश्यक पूँजी के लिए 25 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों से उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें पहले 5 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज, अनुदान और गारंटी राज्य सरकार दे रही है।
श्री चौहान ने कहा कि लोधा समाज तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के प्रयासों में जब भी उनकी आवश्यकता होगी सदैव उन्हें साथ में खड़ा पाएंगे। उन्होंने बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने की समाज के सदस्यों से अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में देवताओं से पहले देवियों की वंदना की जाती है। सीता-राम, गौरी-शंकर, राधे-कृष्ण के माध्यम से ही याद किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियाँ देवी का रूप है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने राज्य सरकार पर जो विश्वास जताया है, जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए वे सभी के आभारी हैं। सेवक मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा को समर्पित है।
प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान लोधेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में श्री चौहान का शॉल-श्रीफल और तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर लोधी-लोधा-लोध समाज के अध्यक्ष श्री कोक सिंह नरवरिया और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
|