
RAJENDRA SHUKLA, MINISTER MP IN SAMUHIK VIVAH
रीवा
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में रीवा में आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 105 जोड़े परिणय सूत्र में बँधे। जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नव–दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। श्री शुक्ल ने वर–वधुओं, उनके माता–पिता, अभिभावक और परिजनों से भी भेंट की। उन्होंने नव–दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामाग्री का अवलोकन कर दम्पतियों को एफ.डी. भी वितरित की।
श्री शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशील सरकार गरीबों की बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विवाह आदि के बारे में भी चिंता कर रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुई है।