सतना: Sc/st एक्ट का विरोध करते हुए आज सतना में सर्व समाज के प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया,, तकरीबन 500 की तादाद में सभी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए,, और सांसद को ज्ञापन देने उनके घर जाना चाहा,, सतना सांसद गणेश सिंह को ज्ञापन देने से प्रशासन ने रोक दिया,, वही सांसद गणेश सिंह भी इनसे मिलना उचित नही समझे और ज्ञापन लेने से मना कर दिया,, लिहाजा प्रदर्शनकारी भड़क गए और एक कुत्ते को ज्ञापन देकर अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान सतना पुलिस से भी जमकर झूमाझटकी हुई और सभी ने थाने जाकर अपनी गिरफ्तारी दी।
जाने क्या है मामला:-
एससी-एसटी एक्ट को लेकर जहां पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं,, वहीं सतना में भी इस एक्ट को लेकर खासा विरोध आए दिन देखने को मिल रहा है,, सतना में सवर्णों के साथ अब सर्व समाज इस एक्ट के विरोध में आ गया है,, जिसे लेकर बीते दिन एक सर्व समाज की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस एक्ट के विरोध में सतना सांसद गणेश सिंह को उसके घर जाकर ज्ञापन दिया जाएगा,, प्रशासन ने सांसद के घर जाने की अनुमति नहीं दी,, लिहाजा आज सतना के सिविल लाइन चौपाटी में सर्व समाज के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हुए,, और सांसद सतना को वही बुलाकर ज्ञापन स्वीकारने की बात रखी,, जिसपर सतना सांसद गणेश सिंह ने मौके पर आने से साफ इनकार कर दिया,, जिसे देखते हुए प्रदर्शनकारी भड़क गए,, और सांकेतिक विरोध प्रदर्सन करते हुए एक कुत्ते के गले में सांसद सतना की तख्ती लटका दी,, फिर उसे ही ज्ञापन दे दिया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की सांसद मुर्दाबाद के नारों के साथ पुलिस से भी झूमाझटकी हुई सभी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और सतना सिविल लाइन थाना मैं जा कर अपनी गिरफ्तारी दी !
प्रदर्सन कारियों का कहना:-
प्रदर्शनकारियों की माने तो प्रशासन ने उन्हें उनके जनप्रतिनिधि से मिलने से रोका है जो लोकतंत्र की आत्मा का गला घोटना है,, वही जिन जनप्रतिनिधियों को वे चुनते हैं वही उनकी ही छाती पर चढ़कर ST/SC जैसे काले कानून को लागू करवाते हैं,, कुत्ता स्वामी भक्त होता है जिसकी खाता है उसकी बजता है,, लिहाजा कुत्ते को ही ज्ञापन देकर यह सांकेतिक विरोध प्रदर्सन किया गया है।