राज्य शासन द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण तथा विज्ञान के साथ-साथ मध्यप्रदेश की भौगोलिक विशेषताओं तथा जैव-विविधता के बारे में जागरूक करने के लिये इस वर्ष राज्य-स्तरीय मोगली बाल उत्सव 22 से 24 दिसम्बर, 2013 तक किया जा रहा है। यह आयोजन सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के ग्राम टुरिया में होगा।
मोगली बाल उत्सव में खेलकूद, मोगली मित्रों के लिये नवाचार, जन-जातीय जीवन-शैली पर आधारित प्रदर्शनी, आकर्षक लोक-कलाओं का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे।